Aadhar- Mobile
Aadhar- Mobile

आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस Digital युग में आधार कार्ड हमारे लिए एक महत्पूर्ण दस्तावेज बन गया है। यह न केवल Government Job के लिए आवश्यक है, बल्कि हर क्षेत्र में जहाँ बैंकिग, कोर्ट कचहरी, पेंशन, सिम कार्ड, थाना ऐसे बहुत सारी सरकारी जगहों पर इसका उपयोग होता है। इसमें आधार से जुड़े नंबर का प्रयोग OTP ( वन टाइम पासवर्ड ) Verify करने के लिए होता है। कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो बिना Aadhar OTP के बिना नही होता है।

SHORT NOTICE : संक्षीप्त विवरण

लेख का नाम लेख का प्रकार संगठन का नाम अधिकारिक वेबसाइट
आधार स्टेटस आधार सेवा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) Website

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है या नही तो कैसे पता करें। कभी आप सोचते हैं कि कही मेरे आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर तो लिंक नही किया गया है? इसके लिए आप UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारे साथ बने रहें, नीचे आपको Step By Step बताया जायेगा। हमारे आर्टिकल के अंत तक ध्यान पूर्वक बने रहें।

पहला तरीका : First Method

1. पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें:
सबसे पहले आप अपना कंप्यूटर या मोबाइल से कोई भी ब्राउजर को खोलें, इसके बाद UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) पर क्लिक करें या टाइप करें UIDAI
2. “My Aadhaar” टैब पर जायें:
इसके बाद आपको “My Aadhaar” टैब पर क्लिक करना है, तब आपको Aadhar Service वाले सेक्शन में जाना है।
3. “Verify Email/Mobile Number” का ऑप्शन मिलेगा:
तब आपको “Verify Email/Mobile Number” के ऊपर क्लिक करना है।
4. अपना विवरण डालें:
यहाँ आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा को भरना होगा, तब लास्ट में “Submit” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. वन टाइम पासवर्ड (OTP) का सत्यापन करें:
तब आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा, जिसे वेरीफाई करना है।
6. अपना परिणाम देखें:
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो एक मैसेज दिखायेगा:
“The mobile number you have entered is already found in our records.”
अगर मोबाइल नंबर लिंक नही है तो इसका मैसेज भी दिखायेगा।

दूसरा तरीका : Secound Method

1. पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें:
सबसे पहले आप अपना कंप्यूटर या मोबाइल से कोई भी ब्राउजर खोलें, इसके बाद UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) पर क्लिक करें या टाइप करें UIDAI
2. “My Aadhaar” टैब पर जायें:
इसके बाद आपको “My Aadhaar” टैब पर क्लिक करना है, फिर Aadhaar Service वाले सेक्शन में जाना है।
3. “Aadhaar Linking Status” का ऑप्शन मिलेगा:
तब आपको “Check Aadhaar Validity” के ऊपर क्लिक करना है। यहाँ आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा डालना होता है। इसके बाद आप Process वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
4. मोबाइल नंबर लिंक होने की स्थिति जांचें:
जैसे ही प्रोसेस पूरी होगी, आपके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंक दिखाई देंगे। उदाहरण के लिए: xxxxx098
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो “Null” दिखायेगा। इससे आपको यह पता चल जायेगा कि आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है या नहीं।

Note : यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं, इसके लिए अपने मोबाइल में Play Store से My “Aadhaar Application” को डाउनलोड कर लें। तब इसके होम पेज में “All Service” वाले सेक्शन में “Check Aadhaar Validity” में अपना आधार नंबर और कैप्चा डाल के बहुत ही आसानी से जान सकते हैं । हर जगह कहीं भी किसी का आधार कार्ड को चेक कर सकते हो।

अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या करें?

अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो, आप अपने नजदीकी आधार सेंटर या वसुधा केंद्र में जाकर लिंक करवा सकते हैं। चाहे पुराने मोबाइल नंबर को चेंज करने या अपडेट करने को लेकर आपको क्यों ना जरूरत पड़ जाए।

इसके लिए जरूरी दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड की मूल प्रति
  2. नया मोबाइल नंबर

इसके लिए आपको आधार सेंटर में एक फॉर्म दिया जायेगा और बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद आपका नंबर 24 घंटे के अंदर लिंक हो जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक : Important Link

Action Link
Check Mobile Number Linking Status Click Here
UIDAI Official Link Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ, दोस्तों मैंने आपको सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है। इसका उद्देश्य यह है कि आप समय - समय पर अपना मोबाइल नंबर चेक कर सकें, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रह सके। अधिक जानकारी के लिए आप UIDAI के वेबसाइट में विजिट करते रहें। और इस तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें

You can share this post!