Bihar Deled
Bihar Deled

Bihar DELED 2026 Notification & Latest Update


Bihar DELED Online 2026: ऑनलाइन फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया, तारीख और पूरी जानकारी । 

नमस्कार दोस्तों, ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो उनके लिए Bihar DELED Online 2026 एक महत्वपूर्ण अवसर है। और यह खुशी की बात है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीएलएड (Diploma in Elementary Education) कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। तो आईये इस लेख में हम आपको bihar deled online form 2026, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, फीस और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी डिटेल में बताने का प्रयास करेंगे। आप हमारे लेख को अंतिम तक ध्यान से पढ़ें। आपको अन्तं में इसके लिए लिंक देखने को मिलेगा।

Bihar DELED Online Form 2026 क्या है?

Bihar DELED Online Form 2026 यह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। आपको मै बता दूँ कि यह कोर्स 2 वर्ष का होता है और इसके बाद अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए योग्य बनते हैं। और यह पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन के बाद रिटेन एग्जाम के द्वारा अभ्यर्थियों की सिलेक्शन होती है। इसमें आपको इंटर में कम से कम 50% मार्क के साथ पास होना अनिवार्य है तभी आप इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar Deled Online 2026 : SHORT NOTICE 


Type of Article Latest Update 
Article Name Bihar DELED 
Online Start Date 11/12/2025
Last Date for Online 24/12/2025
General / EWS / EBC / BC960 ₹ /-
SC / ST / PH760 ₹ /-
Admit Card 10 January 2026
Exam Date19th Jan To 18 February 2026
Official Websitehttps://secondary.biharboardonline.com/

Read Aslo


Bihar DELED Online Form 2026 Last Date

    जो उम्मीदवार अभी भी bihar deled online form 2026 last date खोज रहे हैं, उन्हें बता दें कि 2026 की आवेदन प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू हो गयी है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना चाहिए।

Bihar DELED Online 2026 के लिए पात्रता मानदंड 

    उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य

  1. न्यूनतम अंक: सामान्य वर्ग के लिए 50% होगी । (आरक्षित वर्ग को छूट मिलने की संभावना )
  2. आयु सीमा: निर्धारित नियमों के अनुसार उम्मदीवारों की उम्र न्यूतम 17 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम के लिए नियम नही है।
  3. अधिक जानकारी के लिए इसके अधिसूचना को देखें ।

Exam Pattern : प्रवेश परीक्षा हेतु सब्जेक्ट 

    आपको मै बता दूँ कि अगर आप DELED की डिग्री लेना चाहते हो तो इसके लिए निम्न विषय के आधार पर आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करनी होती। जो की निचे टेबल के आधार पर आपको बता दिया गया है। इस एग्जाम में CBT ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ) के आधार पर परीक्षा होती है। जो की वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकाल्पिक प्रश्न होते हैं । इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होते हैं। 

Exam Subject : परीक्षा विषय


विषयप्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
सामान्य हिंदी ( General Hindi ) / उर्दू ( Urdu )2525
गणित ( Mathematics )2525
विज्ञान ( Science )2020
सामाजिक अध्ययन ( Social Studies )2020
सामान्य अंग्रेजी ( General English ) 2020
तार्किक एवं विश्लेष्णात्मक क्षमता ( Logical & Analytical Reasoning ) 1010
कुल 120120

     Note : प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट ( 2:30 घंटा ) की होगी।


Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

    अभ्यर्थियों का चयन निम्न चरणों में संभव होगी।

    1. लिखित परीक्षा ( Written Exam )
    2. मैरिट लिस्ट ( Mereet LIst
    3. दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification )
    4. इत्यादि

      आवश्यक दस्तावेज : Required Document 

        यदि आप bihar deled online apply करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे ।

          1. आधार कार्ड
          2. मोबाइल नम्बर
          3. ईमेल आयडी
          4. निवास प्रमाणपत्र
          5. जाति प्रमाण पत्र ( SC / ST Candidate )
          6. EWS सर्टिफिकेट ( For EWS Candidate )
          7. मैट्रिक का अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र
          8. इन्टर का अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र
          9. पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
          10. हस्ताक्षर इत्यादि

          How To Apply Bihar DELED Form : आवेदन कैसे करें?

          1. सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
          2. “Bihar DELED Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
          3. रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
          4. जरूरी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी ध्यान से भरेंगे।
          5. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
          6. आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे ।
          7. लास्ट में फॉर्म को एक बार वेरीफाय कर लें तब फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें।

                Important Link : महत्वपूर्ण लिंक


            Action Link 
            Apply Online Click Here 
            Download Notification Click Here 
            Official Website Click Here 
            Join Our Channel Whatsapp || Telegram 

            निष्कर्ष

                Bihar DELED Online 2026 उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। चाहे आप bihar deled online form 2026 भरना चाहते हों या bihar deled online apply प्रक्रिया समझना चाहते हों, सही जानकारी और समय पर आवेदन करना बहुत जरूरी है। आगे आने वाले अपडेट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें। और इस तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें । धन्यवाद 

                        



            You can share this post!