नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार ने 10वीं पास छात्र - छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है । ऐसे बालक बालिकाएं जिन्होंने इस बार मैट्रिक की परीक्षा पास किये हैं, उन सभों के लिए यह ख़ुशी की बात है । आपको मैं बता दूँ कि यह छात्रवृति बच्चों के आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाती है । आएये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं । इसमें ऑनलाइन लगने वाले डॉक्यूमेंट, पात्रता,और इनसे जुड़ी सारी जानकारी ।
आपको मै बता दूँ कि हर साल यह स्कॉलरशिप मुख्यमंत्री बालक / बालिकाएं प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दी जाती है । इस स्कालरशिप का मुख्य उद्देश्य होता है कि वैसे छत्र छात्राएं जो आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, और उनके परिवार में आर्थिक स्तिथि अच्छी नही हो । तो उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में रुपया दी जाती है । जो कि निचे बताया गया है ।
लेख का नाम | मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2025 |
---|---|
लेख का प्रकार | स्कॉलरशिप |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 15 अगस्त 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31/08/2025 ( अंतिम तिथि 2, 3 बार बढाया भी जाता है । ) |
स्कॉलरशिप की राशि के बारे में अगर हम बात करे तो यह राशि लड़के लड़कियां दोनों को दी जाती है । इनमे प्रथम स्थान से पास कैंडिडेट को 10 हजार रुपया तथा द्वितिय स्थान से पास कैंडिडेट को 8 हजार की आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।
योजना का नाम | जाति विवरण | योग्यताएं | छात्रवृत्ति भुगतान |
---|---|---|---|
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | जनरल / ओबीसी | प्रथम श्रेणी से पास | 10,000 रु /- |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | सामान्य एवं अल्पसंख्यक | प्रथम श्रेणी से पास | 10,000 रु /- |
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधा वृति योजना | बीसी कैटगरी बॉयज | प्रथम श्रेणी से पास | 10,000 रु /- |
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधा वृति योजना | ईबीसी कैटगरी लड़के और लड़कियां | प्रथम श्रेणी से पास | 10,000 रु /- |
मुख्यमंत्री एससी / एसटी मेधावृति योजना | एससी और एसटी वर्ग के लड़के और लड़कियां | प्रथम श्रेणी से पास | 10,000 रु /- |
मुख्यमंत्री एससी / एसटी मेधावृति योजना | एससी और एसटी वर्ग के लड़के और लड़कियां | द्वितीय श्रेणी से पास | 8,000 रु /- |
इसका लाभ पाने के लिए छात्र छात्राओं को बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है । और उन्हें बिहार राज्य का निवासी होना जरुरी है अन्यथा उन्हें यह लाभ नही मिलेगी। वैसे छात्र छात्राएं जो इस बार 2025 में मैट्रिक का एग्जाम पास किये हैं।
इसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी ।
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे विस्तार से बताया गया है ।
Note: जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो इसके बाद जिस भी बैंक में आपका खता रहेगा, उस बैंक से आपको एक सप्ताह या दो सप्ताह के अंदर वेरीफाई होके User Id और Password भेज दिया जायेगा, जो की Final Process के लिए रहता है ।
विवरण | लिंक |
---|---|
Apply Online | Click Here |
Application Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Channel (WhatsApp) | |
Join Our Channel (Telegram) | Telegram |
आशा करता हूँ मैंने सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है । आपसभी दोस्तों से आग्रह है कि इस तरह के सुचनावों के लिए हमे प्रोत्साहित करें । ताकि आपके लिए इस तरह की जानकारी साझा करते रहूँ धन्यवाद । और आप हमारे साथ बने रहें । अगर किसी तरह का डाउट हो, तो अपने अन्य सोर्स से जानकारी प्राप्त कर लेंगे ।