BSSC
BSSC

Bihar BSSC Office Attendant Vacancy 2025

नमस्कार दोस्तों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( BSSC ) द्वारा विज्ञापन संख्या - 06/ 25 जारी किया गया है । इस विज्ञापन में कार्यालय परिचारी और परिचारी विशिष्ट पदों पर वेकैंसी का नोटिस है । जिसमे विभीन्न प्रकार के पद शामिल हैं । यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं । आपके लिए यह ख़ुशी की बात है इसमें न ही ज्यादे डिग्री की जरुरत है, तो आइये विस्तार से आपको मै इसके बारे में बताता हूँ । हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहें ।

BSSC OFFICE ATTENDANT SHORT NOTICE

लेख का प्रकार गवर्नमेंट जॉब
भर्ती संगठन बिहार कर्मचारी चयन आयोग
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 25.08.2025
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24.09.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26.09.2025
आवेदन फीस ( सभी उम्मीदवार ) 100 /-
टोटल पोस्ट 3,727

Educational Qualificatons : पात्रता मानदंड

  1. अगर हम इसकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात करें तो अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दशवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है ।
  2. केवल मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।

Read also :

Required Document : ऑनलाइन में लगने वाले दस्तावेज

  1. मैट्रिक का मार्कशीट / मूल प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र / आवास प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमण पत्र / क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट / आर्थिक कमजोर प्रमाण पत्र
  4. दिव्यंगता प्रमाण पत्र
  5. एवं अन्य रिटायर्ड सैनानियों के लिए स्वतंत्रता प्रमाण पत्र इत्यादि
  6. मोबाइल नंबर
  7. ईमेल आयडी
  8. आधार कार्ड
  9. रंगीन फोटो ( 20 KB to 50 KB )
  10. सिग्नेचर ( हिंदी & इंग्लिश ) 10 KB to 20 KB

Age Limit As On 01/08/2025 : आयु सीमा

  1. अभ्यर्थी के उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी ।
  2. 1 अगस्त 2025 को उनकी आयु सीमा 18 वर्ष पूरा होना अनिवार्य है ।
  3. उम्र में अधिकतम कितनी छूट दी जायगी निचे टेबल में दिया गया है ।

अधिकतम उम्र सीमा :

क्र ० संख्या कोटि अधिकतम उम्र सीमा
01 अनारक्षित ( पुरुष ) 37 वर्ष
02 पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरुष एवं महिला ) 40 वर्ष
03 अनारक्षित महिला 40 वर्ष
04 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( पुरुष एवं महिला ) 42 वर्ष
05 सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी उपर्युक्त उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट ।

अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिसूचना को ध्यान से पढेंगे जो की निचे दिया जायेगा ।

Exam Pattern : परीक्षा का विवरण :

परीक्षा दो चरणों में होगी ।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निम्न तरह से होंगे ।

विषय प्राप्तांक
सामान्य अंक गणित 30 अंक
सामान्य ज्ञान 40 अंक
सामान्य हिन्दी 30 अंक
टोटल प्रश्न 100

How to Apply BSSC Office Attendant Form 2025 : आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ ।
  2. रजिस्ट्रेशन करें
  3. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको User Id और Password अपने मोबाइल नंबर में भेज दिया जायेगा ।
  4. इसके बाद आप login वाले विकल्प पर जाके आगे का प्रोसेस कर लेंगे ।
  5. महत्वपूर्ण बात इसमें लाइव फोटो भी अनिवार्य कर दिया है ।
  6. बाकि जितना विवरण मांगे उसे सही से भरके फॉर्म को वेरीफाई कर लेंगे ।
  7. फॉर्म को कम्पलीट करके उसका प्रिंट भविष्य के लिए रख लें ।
  8. ऑनलाइन के लिए इक्षुक उम्मीदवार 24 सितम्बर से पहले आवेदन करा लें।

Important Links : महत्वपूर्ण लिंक

Action Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
How To Apply Click Here
Join Our Channel Whatsapp | Telegram

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ दोस्तों, मैंने आपसभी को डिटेल में बताने का प्रयास किया है । आप अपने स्तर से पूरी तरह इसके लिए अवगत हो लें । यह जानकारी मैंने ऑफिसियल वेबसाइट से आपसभी तक शेयर की है । आप हमरे साथ बने रहें, ताकि आपके लिए इस तरह का पोस्ट डालते हूँ । धन्यवाद

You can share this post!