SSC MTS 2025
SSC MTS 2025

SSC 10th Pass MTS & Havaldar Recruitment 2025

SSC 10th Pass MTS & Havaldar Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने अपने अधिकारिक वेबसाइट में एक हजार से ज्यादे पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। जिसमें कि मल्टीटास्किंग स्टाफ ( नॉन टेक्निकल स्टाफ ) और हवलदार जैसे पद शामिल हैं। तो आप सब हमारे साथ बने रहें, इसमें पात्रता, डॉक्यूमेंट और फॉर्म भरने से रिलेटेड जानकारी आपको मिल जाएगी। लास्ट में लिंक प्रोवाइड कर दिया जायेगा, आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

SSC MTS & Havildar Recruitment 2025 ( 10th Level Examination ) : SHORT NOTICE

घटना तिथि
आवेदन शुरू करने की तिथि 26/06/2025
आवेदन की अंतिम तिथि 24/07/2025 ( 11:00 PM )
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25/07/2025
करेक्शन विंडो 29 - 31 जुलाई 2025
पहली बार करेक्शन चार्ज ₹200
दूसरी बार करेक्शन चार्ज ₹500
परीक्षा की तिथि 29/09/2025 से 24/10/2025

Application Fees : आवेदन चार्ज

श्रेणी आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्लूएस (GEN/OBC/EWS) ₹100
एससी / एसटी / दिव्यांग (SC / ST / PH) निःशुल्क
एससी / एसटी / दिव्यांग महिला उम्मीदवार निःशुल्क

Read also :

Age Limit As on 01/08/2025 : आयु सीमा

अगर आयु सीमा की हम बात करे तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्र में लिमिट रखी गई है जो कि इस प्रकार है।

  1. Minimum आयु: 18 वर्ष
  2. Maximum आयु: 25 वर्ष (मल्टीटास्किंग स्टाफ - MTS के लिए)
  3. Maximum आयु: 27 वर्ष (हवलदार कैंडिडेट के लिए)
  4. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Educational Qualification : योग्यता व पात्रता

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी।
  2. अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास भी है तो, ऑप्शन में अपनी ऊपर के क्‍वॉलिफ़िकेश्‌न्‌ को आवेदन समय दे सकते हैं।

SSC 10th Pass MTS ( Non -Technical Staff ) & Havaldar Recruitment 2025 : Vacancy Details, Total Post – 1075

पद का नाम योग्यता
मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS) - नॉन टेक्निकल स्टाफ 10वीं पास (कोई भी स्ट्रीम से)
हवलदार पद 10वीं पास (कोई भी स्ट्रीम से)

Physical Standard Test ( PST ) : शारीरिक मापदंड

Section Height Chest Weight
Male 157.5 cms 81 to 86 cms NA
Female 152 cms NA 48 kg
Walking : Male Candidate For Havaldar Post 1600 Meter in 15 Min
Walking : Female Candidate For Havaldar Post 1 Km in 20 Min

Note: अधिक जानकारी के आप अधिकारिक सूचनाओ को ध्यान पूर्वक पढ़ लें ।

How To Apply Form : आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  2. अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसमें नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
  3. ध्यान दें: एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर, भविष्य में आने वाली सभी वेकेंसी के लिए उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन कर सकेंगे।
  4. SSC ने कुछ नए बदलाव किए हैं – अब नए अभ्यर्थियों को लाइव फोटो, अंगूठे का निशान (थंब इंप्रेशन) और हैंडराइटिंग डिक्लेरेशन अपलोड करना होगा।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  6. यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें।
  7. फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
  8. फॉर्म भरने के बाद पेमेंट वेरिफाई करें और सबमिट कर दें।
  9. अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

IMPORTANT LINK: महत्वपूर्ण लिंक

Action Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website SSC Click Here
Join Our Channel Telegram || Whatsapp

निष्कर्ष :

ऊपर दिए गए जानकारी को आपलोग ध्यान से पढ़ें होंगे। मैने अपने स्तर से समझाने का प्यास किया है, अगर आपसभी को कुछ संदेह हो तो ऑफिशियल वेबसाईट से पहले जानकारी स्पष्ट कर लें। तब आवेदन कर लेंगे। इस तरह के जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें…धन्यवाद।

You can share this post!