BNMU 4th sem
BNMU 4th sem

BNMU 4TH Semester Form Apply 2025

नमस्कार दोस्तों, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक ( UG ) 4-वर्षीय डिग्रीकोर्स ( BA, BSc, BCom, BA ) के चौथे सेमेस्टर के लिए फॉर्म भरने का नोटिस जारी हो गया है । आपको मैं बताऊँ कि इसकी जानकारी सम्बंधित BNMU के ऑफिसियल वेबसाइट से पता चला है । अतः आप अपने से इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जानकारी प्राप्त कर लेंगें । आइये जानते हैं फॉर्म भरने की पूरी जानकारी

SHORT DETAILS : संक्षिप्त विविरण

Article Name Exam Form
Types of Article Form Feelling
University BNMU यूनिवर्सिटी
Decleard Notification 30/08/2025
Online Form Fees 150 /-
Starting Form Feeling 08.09.2025 To 12.09.2025
With Late Fine Form Feeling Date 13.09.2025
Session June 2025
2023 - 27

Read also :

BNMU UG 4th Semester Form भरने की जानकारी

  1. फॉर्म भरने का प्रोसेस आमतौर पर BNMU यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन माध्यम से होती है।
  2. सबसे पहले इसके UMIS ( University Management Information System ) पोर्टल पर जाना होता है।
  3. इसके बाद Student Portal पर जाना होता है।
  4. तब अपने यूजर आयडी और पासवर्ड से login होना है।
  5. एग्जाम फॉर्म वाले सेक्शन में जाना है।
  6. अपने पाठ्यक्रम के अनुसार अपना सब्जेक्ट को चुनेंगे।
  7. इसके बाद अपने साल को चुनेंगे और अपने फॉर्म सही से भरना है।
  8. तब आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होता है जो की उस टाइम शो कर देगा।
  9. पेमेंट आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड और यूपीआई से कम्पलीट कर लेंगे।
  10. पमेंट पूरा होने पर फॉर्म का रसीद डाउनलोड कर कर लेंगे।
  11. फिर कॉलेज में सही डेट के आधार पर अपने कुछ डॉक्यूमेंट के साथ डाउनलोड किये गये फॉर्म को जमा जमा करना है।
  12. कॉलेज में परीक्षा शुल्क के साथ आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके Final Submit कर लेना है।

NOTE - अगर आप अपने से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो सिर्फ एक मोबाइल से पेमेंट न करे , एक मोबाइल में अपना आयडी पासवर्ड से login रहना है और दुसरे मोबाइल से पेमेंट कर देना है। इससे आपका पेमेंट नही फसेगा । या तो आप कैफ़े में जाके पेमेंट कटवा सकते हैं।

अधिसूचना : नोटिस

कॉलेज में लगने वाले दस्तावेज : Required Document

  1. नेट से डाउनलोड किया हुआ ऑनलाइन फॉर्म
  2. 4th सेमेस्टर का एडमिशन रसीद
  3. आधार कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागु हो )
  6. निवास प्रमाण पत्र ( यदि लागु हो )
  7. आय प्रमाण पत्र ( यदि लागु हो )

अधिक जानकारी के लिए आप अपने कॉलेज से संपर्क कर लेंगे ।

IMPORTANT LINK : महत्वपूर्ण लिंक

Action Link
Student Portal Click Here
Download Notification Click Here
BNMU Official link Click Here
Umis Portal Click Here
Join Our Channel - Whatsapp Click Here
Join Our Channel - Telegram Click Here

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ दोस्तों, मैंने अपने स्तर से बताने का प्रयास किया है । आपसभी इनके ऑफिसियल वेबसाइट से अच्छी तरह डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तब आप अपनी पूरी दस्तावेज के साथ कॉलेज में फॉर्म को सबमिट करेंगे । आपसभी का हमारे साथ बने रहने लिए धन्यवाद ।

You can share this post!