STET
STET

BIHAR STET 2025 : बिहार एसटीईटी अधिसूचना जारी, यहाँ से जाने आवेदन प्रक्रिया, एवं अन्य जानकारी

Bihar STET Notification 2025 : नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( STET 2025 ) का नोटिफीकेशन जारी कर दिया हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितम्बर 2025 से बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया अपना सकते हैं । आवेदन में पंजीकरण, व्यक्तिगत जानकरी, पात्रता मानदंड, और शैक्षणिक विवरण भरना होता है।

उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए इनके दिशा निर्देशों का पालन करना अति अवश्यक है। इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारी, सिलेबस, परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा पैटर्न सबंधी जानकारी इसके वेबसाइट पर उपलब्ध मिलेंगे। तो आइये इसके लिए विस्तार से जानते हैं, आप हमरे आर्टिकल के अंत तक बने रहें। आपको इनकी सारी जानकारी मिलेगी।

Bihar STET Notification 2025 : SHORT NOTICE

Organise Board BSEB Board Patna
Exam Name Bihar Madhayamik Patrata Pariksha ( STET - 2025 )
Types Of Exam State Level
Exam Mode Online
Online Start Date 19/09/2025
Last Date For Online 27/09/2025
Exam Date 4 October 2025 To 25 October 2025
Negative Mark No
Paper Paper 1 - Class 9th To 10th
Paper 2 - Class 11th To 12th
Job Location Bihar
Official Website Website

Read also :

Educational Qualification : पात्रता मानदंड

अगर एजुकेशनल की बात करे तो अभ्यर्थियों के पास मिनिमम स्नातक ( ग्रेजुएशन ) और अधिकतम स्नातकोतर यानि पोस्ट ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए।

Bihar STET 2025 About Exam : बिहार STET 2025 परीक्षा के बारे में

PAPER SUBJECT
PAPER - I ( Class 9th To 10th ) HIN, URDU, BANGOLI, MATHILEE, SANSKRITE, ARBI, FARSI, ENG, BHOJPURI, MATH, SCIENCE, SOCIAL SCIENCE, PST, SONG, DRAWING, DANCE
PAPER - II ( Class 11th To 12th ) HIN, URDU, ENG, SANSKRITE, BANGOLI, MATHILEE, MAGAHI, ARBI, FARSI, BHOJPURI, PAALI, PRAKRIT, MATH, PHY, CHE, ZOOLOGY, HIS, GEOGRAPHY, ECONOMICS, POL. Sc, PSYCHOLOGY, HOME Sc, BOTANY, COM Sc, AGRICULTURE, SONG etc..

पेपर - I के लिए ( Paper I Class 9 & 10 )

  1. कैंडिडेट को सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य और उनके पास B.Ed की डिग्री भी हो ।
  2. शारीरिक विषय में कम से कम 50% मार्क के साथ स्नातक और संबंधित खेल प्रतियोगिता में 40% या 45% भागीदारी हो।

Note: शैक्षणिक जानकारी के बारे में डिटेल में जानने के लिए इनके अधिकारिक अधिसूचना देखें।

Bihar STET Age Limit As On : 01/08/2025 आयु सीमा

Caste Age in Maximum
General Catogory Male : 37 Years ( Maximum )
Female : 40 Years ( Maximum )
OBC : Male / Female 40 Years ( Maximum )
SC/ST : Male / Female 42 Years ( Maximum )

Required Document : अवश्यक दस्तावेज

  1. Aadhar Card
  2. Recidence Certificate
  3. Caste Certificate
  4. Passport Size Photo
  5. Signeture
  6. Email
  7. Educational Document
  8. Mobile Number etc..

How To Apply Bihar STET Form 2025 : आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
  2. Click Here वाले ऑप्शन्स में रजिस्ट्रेशन करना है।
  3. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको मांगी गयी सारी जानकारी अच्छी तरह से भरना होता है ।
  4. इसके बाद आपको यूजर आयडी और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी पर भेजी जाएगी ।
  5. फिर उस यूजर आयडी और पासवर्ड से login वाले सेक्शन में login होके फॉर्म को कम्पलीट भरना है।
  6. अंत में मांगी गयी शैक्षणिक योग्यता और बाकि विवरण को अच्छी तरह से भरके पेमेंट कर देना है।
  7. अंतिम रूप से फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल के अपने पास भविष्य के लिए रखे रहना हैं।
  8. नीचे आपको आवेदन का लिंक दिया जा रहा है।

IMPORTANT LINK : महत्वपूर्ण लिंक

Action Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Link Click Here
Join Our Channel - Whatsapp Click Here
Join Our Channel - Telegram Click Here

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ दोस्तों, मैंने अपने स्तर से बताने का प्रयास किया है । आपसभी इनके ऑफिसियल वेबसाइट से अच्छी तरह डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तब आप अपनी पूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म को अप्लाई करेंगे। आपलोग हमे सहयोग करें, और ज्यादा से ज्यादा अपे दोस्तों को यह जानकारी शेयर करें। आपसभी का हमारे साथ बने रहने लिए धन्यवाद।

You can share this post!