Bihar Police
Bihar Police

Bihar Police SI Vacancy 2025 : बिहार पुलिस में (SI) सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आई बम्पर भर्ती ? जाने योग्यता आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि इत्यादि ।

Bihar Police SI Vacancy 2025 : नमस्कार दोस्तों, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC ) ने अपने अधिकारिक वेबसाइट में विज्ञापन संख्या - 05/2025 के तहत बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है । जिसमें कि दरोगा पोस्ट के लिए 1799 पदों पर आवेदन लेने की बात कही गयी है । वैसे कैंडिडेट जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। आपको मै बता दूँ कि कैंडिडेट को इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सनातक यानि ग्रेजुएशन की डिग्री को पास करना अनिवार्य है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानने की कोशिश करते हैं। आप हमारे आर्टिकल के अंत तक ध्यान से बने रहें ताकि आप अच्छी तरह से इनके बारे में जाने।

Bihar Police SI Vacancy 2025 : Short Notice

Article Name Bihar Police SI Vacancy 2025
Recruitment Organization BPSSC (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission)
Online Start Date 26 September 2025
Last Date For Online 26 October 2025
Application Fee ₹100/- (For All Candidates)
Total Post 1799
Exam Available Soon ----

Read also :

Educational Qualification : पात्रता मानदंड

  1. ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक / ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। या उससे अधिक की डिग्री हो।

Age Limit As On : 01/08/2025 आयु सीमा

  1. आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निम्न कैटेगरी में रखी गयी है।
  2. मिनिमम 20 वर्ष होनी चाहिए।
  3. अधिक जानकारी के लिए टेबल से समझते हैं।
Caste Minimum Age Maximum Age
अनारक्षित (सामान्य) वर्ग पुरुष : 20 वर्ष
महिला : 20 वर्ष
पुरुष : 37 वर्ष
महिला : 40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष : 20 वर्ष
महिला : 20 वर्ष
पुरुष : 40 वर्ष
महिला : 40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ट्रांसजेंडर पुरुष : 20 वर्ष
महिला : 20 वर्ष
पुरुष : 42 वर्ष
महिला : 42 वर्ष

Note:अभ्यर्थियों की न्युनतम उम्र 01/08/2025 एवं अधिकतम उम्र सीमा 01/08 /2025 के आधार पर की गणना जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए इसके अधिसूचना को पढ़ें।

Physical : शारीरिक मापदंड

ऊँचाई ( Height )

  1. अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर।
  2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेंटीमीटर।
  3. सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 सेंटीमीटर।

छाती ( Chest ) सिर्फ पुरुषों के लिए

  1. अनारक्षित (सामान्य) वर्ग / पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए:
  2. फुलाकर - 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
  3. बिना फुलाए - 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
  1. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए:
  2. फुलाकर - 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
  3. बिना फुलाए - 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)

वजन ( Weight )

  1. सभी वर्गों के महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 kg अनिवार्य है।

निम्न चरणों में फीजिकल टेस्ट होंगे।

  1. ऊँची कूद
  2. लम्बी कूद
  3. दौड़
  4. गोला फेंक इत्यादि

Examination : परीक्षाएं

अगर हम परीक्षा की बात करे तो यह दो चरणों में होगी।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा

Note: अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से पढ़ें।

Required Document : आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. हिंदी & इंग्लिश हस्ताक्षर (15 KB से 25 KB तक)
  4. पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो (बैकग्राउंड सफेद, 15 KB से 25 KB तक)
  5. मैट्रिक / इंटर / ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  1. सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प में जाकर रजिस्ट्रेशन और पेमेंट करना होता है।
  3. थर्ड स्टेप में मांगी गयी शैक्षणिक योग्यता एवं एड्रेस को सही-सही भरें।
  4. फॉर्म का एक बार प्रीव्यू चेक कर लें।
  5. अगर आप गलती से फॉर्म को भरके सबमिट कर लेते हैं तो दोबारा एडिट नहीं कर सकते हैं।
  6. इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन रद्द करनी होगी। ध्यान रहे जो रुपया पेमेंट के लिए कटता है वह आपको दोबारा नहीं मिलेगा।
  7. इसके लिए फिर से रजिस्ट्रेशन और पेमेंट करके फॉर्म भर सकते हैं।
  8. अंत में फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखें।

Note: पेमेंट आप Phonepay/Google pay / Debit Card / Credit Card / Net Banking/ UPI से कर सकते हैं ।

IMPORTANT LINK : महत्वपूर्ण लिंक

Action Link
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Link Click Here
Join Our Channel (Whatsapp) Click Here
Join Our Channel (Telegram) Click Here

निष्कर्ष :

आशा करता हूँ दोस्तों, मैंने अपने स्तर से बताने का प्रयास किया है । आपसभी इनके ऑफिसियल वेबसाइट से अच्छी तरह डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तब आप अपनी पूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म को अप्लाई करेंगे। आपलोग हमे सहयोग करें, और ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को यह जानकारी शेयर करें। आपसभी का हमारे साथ बने रहने लिए धन्यवाद।

You can share this post!