Bihar Madh Nishedh
Bihar Madh Nishedh

Bihar Police Madh Nished Bharti 2025: बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 4128 पदों पर भर्ती शुरू, 12वीं पास करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों, यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। आपको मै बता दूँ कि केन्द्रीय चयन पर्षद ( Central Selection Board of Constable ) में Bihar Police Madh Nished Bharti 2025 के तहत बिहार पुलिस कांस्टेबल के 4128 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमे कि बहुत से पदों पर यह जानकारी मिली है, जैसे की - मद्द निषेध सिपाही ( Prohibition Constable), कक्षपाल ( Jail Warder ) तथा चलंत दस्ता सिपाही ( Mobile Squad Constable) इत्यादि । यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो 12th पास हैं और पुलिस विभाग में सेवा देना चाहते हैं। अतः आप हमरे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहे, आपको इसके बारे में डिटेल में बताया जायेगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: मुख्य विवरण ( Short Notice )

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के Madh Nished विभाग (मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग) के अंतर्गत की जा रही है।

Organise Central Selection Board of Constable (CSBC)
Online Application Start Date 06/10/2025
Last Date for Online Application 05/11/2025
Application Fee ₹100 (For All Category Candidates)
Total Posts 4,128
Exam Date Update Soon
Official Website CSBC Official Website

Read also :

  • BSSC CGL 4 Vacancy 2025
  • Bihar BSSC Office Attendant 2025
  • 10th Scholarship 2025
  • 12th Pass Scholarship 2025
  • How to Check Mobile number link or not
  • Bihar Board Exam 2026: Best Tips for Students
  • Bihar STET Online 2025
  • BPSSC SI Vacancy 2025

    आपको मैं बता दूँ की यह भर्ती अभियान पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होगा और इसमें Bihar Police Madh Nished Bharti 2025 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

    पात्रता मानदंड (Eligibility)

    अगर हम पात्रता मानदंड की बात करे तो इस चरण में होगी।

    1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
    2. 12वीं पास होना अनिवार्य है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
    3. आयु सीमा: सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
    4. अगर आयु सीमा की बात करे तो सभी उम्मीदवारों के लिए उनके मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाणपत्र के आधार पर आयु गणना की जाएगी।

    Note : अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिसूचना को देखें।

    पदों का विवरण ( Post wise Vacancy )

    1. कुल पद: 4128 कांस्टेबल पद
    पद का नाम कुल पद
    मद्द निषेध सिपाही (Prohibition Constable) 1,603
    कक्षपाल (Jail Warder) 2,417
    चलंत दस्ता सिपाही (Mobile Squad Constable) 108
    कुल पद 4,128

    सिलेक्शन प्रोसेस : ( Selection Process )

    सिलेक्शन प्रोसेस निम्न तरह से होगी।

    1. प्रथम चरण - लिखित परीक्षा
    2. द्वितीय चरण - शारीरिक दक्षता परीक्षा
    3. तृतीय चरण - डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
    4. चौथा चरण - मेधासूची

    Note : अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिसूचना को ध्यान से पढेंगें।

    आवश्यक दस्तावेज : Required Document

    1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
    2. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
    3. ईमेल आईडी (Email ID)
    4. मैट्रिक का अंकपत्र (Matric Marksheet)
    5. इंटर का अंकपत्र (Inter Marksheet)
    6. पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो (बैकग्राउंड सफेद : 15 KB से 25 KB के बीच)
    7. हिंदी सिग्नेचर और इंग्लिश सिग्नेचर (15 KB से 25 KB तक)

    आवेदन कैसे करें? ( How To Apply Madh Nishedh Form 2025 )

    1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
    3. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त होंगे।
    4. तब अपने शैक्षणिक योग्यता आदि को ध्यान से भरें।
    5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    6. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

    महत्वपूर्ण लिंक : Important Link

    Action Link
    Apply Online Click Here
    Download Notification Click Here
    Official Link Click Here
    Join Our Channel (Whatsapp) Click Here
    Join Our Channel (Telegram) Click Here

    निष्कर्ष (Conclusion)

    आशा करता हूँ दोस्तों, आप अच्छी तरह से समझ गये हैं यदि आप लंबे समय से बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे थे, तो अब वक्त आ गया है अपने सपनों को हकीकत में बदलने का। Bihar Police Madh Nished Bharti 2025 के अंतर्गत 4128 पदों के लिए आवेदन चालू हैं, और 12th पास युवा जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन अवसर है सरकारी सेवा में करियर बना सकते हैं। आप हमारे साथ बने रहें,तथा अपना प्यार बनाये रखें।

    You can share this post!